हमीरपुर : खेल महाकुंभ के शुभारंभ का खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार - भाजपा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दोबारा खेल महाकुंभ करवाने के निर्णय का जिला भाजपा ने स्वागत किया। हमीरपुर से जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के एक बार फिर से खेलमहाकुंभ करवाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के शुभारंभ का खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है। खेल महाकुंभ वास्तव में अपने नाम को परिभाषित करता हुआ एक ऐसा आयोजन है जो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रदर्शन करने का स्थानीय स्तर पर अवसर प्रदान करता है। खेल महाकुंभ के आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को लाखों रुपए के इनाम भी दिए जाते हैं। जो निश्चित रूप से उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। एक तरफ खेल महाकुम्भ जहां खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों के मनोरंजन का स्त्रोत बनता है तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं को खेल के मैदान के साथ जोड़कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से एक अच्छी दिशा में अग्रसर करता है। पिछली बार खेल महाकुंभ में पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 60000 युवाओं ने खेल महाकुंभ की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। इस बार खिलाड़ियों की संख्या और अधिक रहने वाली है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खेल प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।