हमीरपुर प्रेस क्लब ने गांधी चौक पर लगाई छबील, बांटा तरबूज

उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पहंची बतौर मुख्यातिथि
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को निजात दिलवाने के लिए गुरुवार को प्रेस क्लब हमीरपुर ने गांधी चौक पर छबील लगाई। इस दौरान लोगों को तरबूज भी बांटा गया। आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक तथा पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंची। उन्होंने तरबूज काटकर छबील की विधिवत शुरुआत की। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से विधिवत छबील का आयोजन हुआ तथा सभी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला। इस दौरान गांधी चौक से गुजरने वाले हजारों लोगों ने जहां छबील का मीठा पानी पिया। वहीं, तरबूज भी खाया। प्रेस क्लब हमीरपुर में पूर्व नियोजित योजना के तहत है। इस कार्यक्रम का संचालन किया।
हमीरपुर में बीते दो दिनों से पारा बहुत गर्म हो गया है और हमीरपुर जिला का मौजूदा तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है, जिसके चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। हमीरपुर में पारा 35 डिग्री के पार होने पर हमीरपुर प्रेस क्लब ने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। हमीरपुर प्रेस क्लब द्वारा गांधी चौक पर ठंडे पानी और तरबूज की छबील लगाई गई, जिसमें लोगों को ठंडा पानी पिलाया और तरबूज बांटा गया। छबील का शुभारंभ डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने किया। इस मौके पर एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं। इस मौके पर हमीरपुर की उपायुक्त देवश्वेता बनीक ने प्रेस क्लब हमीरपुर द्वारा तरबूज और ठंडे पानी की छबील लगाने का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा छबील लगाने की जो पहल की गई है, वह सराहनीय है, क्योंकि हमीरपुर में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसके चलते हमीरपुर प्रेस क्लब में पानी की छवि लगाने का जो निर्णय लिया है, काबिले तारीफ है। छबील का आयोजन करने पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनीक प्रेस क्लब को बधाई दी है। प्रेस क्लब हमीरपुर के प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि गर्मी से राहत दिलवाने के लिए प्रेस क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने इसमें अपनी अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कहा की लोगों को इस तरह के पूर्व कारी काम करते रहना चाहिए। आगामी समय में भी प्रेस क्लब द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।