हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल में प्रदेश महासचिव बनाए गए रितेश चौहान

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल में प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर रितेश चौहान ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी,अभिनव कुमार चेयरमैन स्पोर्ट्स सेल, नादौन के विधायक ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जो भी जिम्मेवारी पार्टी ने उन्हें दी उसका निर्वाहन उन्होंने ईमानदारी से किया और आगे भी वह ईमानदारी पार्टी द्वारा दी गई ज़िमेदारी को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आज युवा बेरोजगारी के कारण नशे की तरफ बढ़ रहा है। आने वाले समय में युवाओं के लिए खेल से संबंधित उनको सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि युवा नशे की तरफ न जाएं। युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्य किया जाएगा।