हमीरपुर : पेपर लीक प्रकरण में सातवीं एफआईआर दर्ज

हमीरपुर : पेपर लीक प्रकरण में सातवीं एफआईआर दर्ज
भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक प्रकरण में सातवीं एफ आई आर दर्ज की गई है । जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पेपर कोड 817 में पर्चा लीक होने के पर्याप्त सबूत मिलने पर विजिलेंस थाना हमीरपुर में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पेपर लीक प्रकरण में अभी तक अलग-अलग को कोर्ट के 6 एफ आई आर दर्ज की गई हैं। अब वह कोड 817 में यह सातवीं एफआईआर दर्ज हुई है।
साल 2021 के मार्च महीने में 1756 सीट के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी मार्च 2021 में आयोजित इस परीक्षा में 10 7878 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। लिखित परीक्षा में कुल 19 024 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था । उसके बाद 4342 अभ्यर्थियों को दस्तावेज उनके मूल्यांकन और टाइपिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे । हालांकि बाद में इस मामले में कुछ अभियार्थी न्यायालय में चले गए थे। जिस वजह से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया। अभी तक यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है , जबकि अब पर्चा लीक होने की पुष्टि होने पर परिणाम का इंतजार कर रहे हजारों विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है ।