हमीरपुर : शिवानी ने सोने की चेन लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की छात्रा शिवानी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. पवन वर्मा ने बताया कि शिवानी को महाविद्यालय की कैंटीन के पास एक सोने का आभूषण मिला, जिसे वह उनके पास ले आई। यह आभूषण सोने की चेन थी, जो कि अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रोफेसर संगीता की थी।
वहीँ, प्राचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल ने शिवानी, जो कि प्रथम वर्ष की छात्रा है की भरपूर प्रशंसा की तथा उसे सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में सामाजिक मूल्यों का होना भी बहुत अनिवार्य है। यही सामाजिक मूल्य एक अच्छे और बेहतरीन समाज का निर्माण करते हैं I वहीं, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ . मधुर स्वर मिश्रा ने भी बालिका को उसके अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. संगीता, प्रो. विजय ठाकुर, प्रो. पवन वर्मा व प्रो. मनोज विशेष तौर पर उपस्थित रहे।