हमीरपुर : पूर्व सैनिकों के साथ अन्याय बंद हो

हमीरपुर कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के सदस्य डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व और कैप्टन रंजीत सिंह की अध्यक्षता में एडीसी हमीरपुर से मिले। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे और सीएसडी में पूर्व सैनिकों को मिल रही सुविधाओं की विसंगतियों के बारे में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हमीरपुर कैप्टन रंजीत ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन में बहुत सारी वेतन विसंगतियां हैं, जिनको आज तक ठीक नहीं किया गया है। अफसरों को मिलने वाले वेतनमान को 2.81 से गुणा करके दिया जा रहा है, जबकि सैनिकों को जेसीओ को 2.57 के गुणांक से यह दिया जा रहा है, जो कि एक बहुत बड़ा भेदभाव है। इसके अलावा मिलिट्री सर्विस पे में ऑफिसर और अन्य सैनिकों के बीच में भी भारी अंतर है, जिसको तुरंत दूर किया जाना चाहिए।
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि आर्मी जैसी सेवाओं में भी अगर केंद्र सरकार इस तरह का भेदभाव करेगी तो उस के क्या मायने रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिलिट्री सर्विस पे, जो कि एक रिस्क अलाउंस की तरह है, उसमें इतना भारी अंतर तर्कसंगत नहीं है। ऑफिसर्स को 15500 और वसैनिकों को 5200 दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्मी का टोटल 3% ही ऑफिसर है, बाकी 97% प्रतिशत हमारे सैनिक हैं। इसलिए इनके साथ न्याय होना चाहिए।