हमीरपुर : पत्रकारों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में की निंदा

प्रेस क्लब हमीरपुर ने ऊना में पत्रकार सुरेंद्र शर्मा तथा अन्य पत्रकारों पर ट्रक यूनियन द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा सरकार से दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आज जारी बयान में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष जस्वीर कुमार, व महासचिव अरविंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर हुए इस हमले की जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी समाज के हर वर्ग की आवाज उठाते हैं, लेकिन जिस प्रकार से निर्मम तरीके से पत्रकार के उपर हमला किया गया है, यह अत्यंत शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों पर हमले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि मीडिया कर्मियों पर किए जाने वाले किसी भी हिंसात्मक गतिविधी के खिलाफ सरकार विधानसभा में कानून पारित कर इसे गैर जमानती अपराध की श्रेणी में लाए।