हमीरपुर : चुनाव आते ही भाजपा को कोसना कांग्रेस नेताओं की पुरानी रिवायत- बलदेव शर्मा

भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा जिला महामंत्री हरीश शर्मा और अभयवीर लवली व जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कांग्रेस की आक्रोश रैली पर चुटकी लेते हुए कहा है कि चुनाव आते ही भाजपा को कोसना कांग्रेस नेताओं की रिवायत बन गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा के अंदर झूठी राजनीति की दुकानदारी बंद होने की तिलमिलाहट विधायक राजेंद्र राणा के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही है। सुजानपुर विधानसभा में पहला चुनाव यह झूठ बोल कर लड़ा कि मैं धूमल समर्थक हूं और जीतने के बाद उनका साथ दूंगा। फिर कांग्रेस में शामिल हुए तो जनता ने हराकर सबक सिखाया। 2017 के चुनावों में फिर झूठे वादे किए सुजानपुर को चंडीगढ़ का 17 सेक्टर बनाऊंगा, हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाऊंगा और बच्चों को मुफ्त में विदेशों में पढ़ाऊंगा। झूठ की उम्र कितनी होती है, सच्चाई सामने आते ही सुजानपुर की जनता ने राजेंद्र राणा की झूठी राजनीति की दुकानदारी का पटाक्षेप करने की तैयारी कर ली है।