हमीरपुर: ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजकुमार ने एटीएम में मिले पैसे लौटाए
( words)

हमीरपुर जिला की ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर बेहतरीन कार्य करते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। हुआ कुछ यूं कि जिला हमीरपुर के ख्याह लोहाखड़ियांँ के रहने वाले व्यक्ति विनीत शर्मा पुत्र चिरंजी लाल ने एटीएम में पैसे निकलवाए लेकिन पैसे नहीं निकले। जब उसी एटीएम में ट्रैफिक पुलिस कर्मी पैस निकलवाने गया तो उसको विनीत शर्मा द्वारा निकाले गए 10,000 रूपए मिले। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मिले हुए पैसे हमीरपुर ट्रैफिक इन्चार्ज राजकूमार के हवाले कर दिए। ट्रैफिक पुलिस ने जांच पड़ताल करके विनीत शर्मा के पिता चिरंजी लाल मिले हुए 10,000 रूपये दिए। चिरंजी लाल ने जिला हमीरपुर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राजकुमार का आभार व्यक्त किया है।