हमीरपुर : ऊषा बिरला ने बच्चों संग मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
( words)

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला भाजपा उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत दडूही की प्रधान ऊषा बिरला ने गरीब बच्चों के साथ मिलकर जश्न मनाया। इस मौके पर ऊषा बिरला ने गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की एवं बच्चों के साथ नरेंदर मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक सशक्त नेतृत्व मिला है और पूरा देश उनके नेतृत्व में स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि समस्त देशवासी यही आशा करते हैं कि प्रधानमंत्री दीर्घायु एवं अपनी सेवाएं इसी प्रकार देश को देते रहें। उन्होंने समस्त भाजपा परिवार की ओर से प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी है।