हमीरपुर : उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने एक दिन दो पंचायत कार्यक्रम के तहत बल्ह पंचायत का किया दौरा
जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने एक दिन दो पंचायत कार्यक्रम के तहत बल्ह पंचायत का दौरा किया। वही इस दौरान लोगों के घर घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद किया और उनकी जन समस्याओं को सुना। वही पंचायत घर में पंचायत के मजदूरों की जन समस्याओं को भी सुना गया। अधिकांश समस्याओं का हल मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत बल्ह में कुछ गांव वासियों ने कुछ रास्ते भी बंद किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या का जल्द ही निपटारा किया जाएगा। वही लोगों ने एक दिन दो पंचायत कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि आज ग्राम पंचायत बल्ह के लोगों की समस्याओं को सुना गया और वही अधिकांश समस्याओं को यहां पर ही निपटारा कर दिया गया है और कहा कि जो समस्याएं बच गई हैं उन्हें भी निर्देश दे दिए गए हैं ताकि लोगों को अच्छी सुविधाएं पंचायत स्तर पर मिल सके। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, आईपीएच विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, विद्युत बोर्ड के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
