हमीरपुर : विजय बहल ने युवक मंडल झन्निकर को दी स्ट्रीट लाइट्स, मंदिरों को दान
( words)

टौणी देवी के प्रमुख व्यवसाई और समाजसेवी विजय बहल ने झन्निकर गांव के युवक मंडल प्रधान राकेश काकू को दो स्ट्रीट लाइटें दान दी हैं। विजय बहल इससे पहले भी कई स्ट्रीट लाइटें दान कर चुके हैं। उन्होंने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों के निर्माण के लिए 31-31 हजार रुपए भी दान में दिए। गवारडू शिव मंदिर कमेटी के प्रधान चुनी लाल ने विजय बहल का धन्यवाद किया है। वहीं शिव मंदिर कमेटी ठाणा दरोगन के प्रधान मास्टर भाग सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान राशि देने पर विजय बहल का आभार जताया है।
आपको बता दें कि विजय बहल ने कई अपंग बच्चों की महीने में पेंशन, पढ़ाई का खर्च उठाने, गौशाला निर्माण में सहयोग, शमशानघाटों के निर्माण और जरूरतमंदों की मदद का तत्काल बीड़ा उठाया हुआ है। युवा अवस्था से ही समाज सेवा में जुटे विजय बहल वर्तमान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साढ़े तीन सौ लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
विजय बहल ने बताया कि अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद लोगों की मदद करने से उन्हें मानवता की सेवा करने का मौका मिलता है। धीरे-धीरे वह समाजसेवा का दायरा बढ़ा रहे हैं, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।