हमीरपुर : आम आदमी पार्टी की साप्ताहिक बैठक संम्पन

सोमवार यानी कल आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र की साप्ताहिक मीटिंग सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता विकास डोगरा ने की। इस बैठक में नवनियुक्त ओबीसी उपाध्यक्ष शैंकी ठुकराल भी उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी की इस मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें की पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी राय व्यक्त की। आम आदमी पार्टी की इस मीटिंग में कुछ ज्वलनशील मुद्दे भी थे, जोकि काफी लम्बे अर्से से सरकार को ज्ञात है पर आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में आम आदमी पार्टी ने नादौन क्षेत्र में पार्क को लेकर मांग उठाई है। वंही उन्होंने कहा किनादौन अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ मौजूद न होने व पर्याप्त मशीनरी की सेवाएं न होने के चलते यह एक सफेद हाथी साबित हो रहा है। यह एक रेफरल यूनिट बनकर रह गया है। यह अस्पताल आसपास के बहुत सारे क्षेत्रों को सेवाएं देता है लेकिन प्रशासन की सुस्ती के कारण लोगों को टांडा और हमीरपुर के अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते है। शैंकी ठुकराल का कहना है कि जल्द से जल्द प्रशासन इस पर ध्यान दें और आम जनता को इस अस्पताल की सभी सुविधाएं मुहैया करवाए। आम आदमी पार्टी जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा आम जनता को शिक्षा स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना ही एकमात्र उद्देश्य है।