हमीरपुर: जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत वोहनी का किया दौरा

जनसमस्या जन सेवा के अंतर्गत जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत वोहनी का दौरा किया और लोगों के घर-घर जा कर उनसे सीधा जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान पंचायत घर में पंचायत लेवल का एक जन मंच भी आयोजित किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने लोगों की बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं को मौके पर ही हल किया गया और कुछ समस्याओं का समाधान प्रशासन के द्वारा जल्द करवाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उपाध्यक्ष ने 4 गरीब परिवारों को मौके पर 40 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की और गांव में पानी का ओवरहेड टैंक का निर्माण करवाने के आदेश जल शक्ति विभाग के अधिकारी को दिए। वहीं गांववासियों जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार का आभार व्यक्त किया है और कहां कि आज से पहले किसी भी नेता ने उनकी समस्याओं को नहीं सुना। स्थानीय लोगों ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे नरेश कुमार दर्जी का खुलकर समर्थन करेंगे।