हमीरपुर : जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने किया ग्राम पंचायत दलोट के वार्ड नंबर 7 का दौरा

जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने ग्राम पंचायत दलोट के वार्ड नंबर 7 साईं गांव का दौरा किया। इस दौरान समस्त गांव वासियों ने उन्हें सड़क समस्या से अवगत करवाया। गांव वासियों ने कहा कि सड़क में पानी की निकासी सही ढंग से ना होने की वजह से गांव वासियों को चलने फिरने में काफी दिक्कत आ रही है और स्कूटर बाइक का ले जाना भी मुश्किल हो रहा है। यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग का टारिंग का काम लगा हुआ था जिसे गुस्से में आकर गांव वासियों ने बंद करवा दिया था। इस कार्य को भी जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने शुरू करवाया। दर्जी ने गांव वासियों को आश्वासन दिया है कि 1 हफ्ते के भीतर प्रशासन की मदद से उनकी समस्याओं को दूर करवाया जाएगा। यदि प्रशासन इसके ऊपर कोई सुनवाई नहीं करता है तो जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी अपने पैसों से इस समस्या को दूर करवाएंगे।