हमीरपुर: कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। वीरवार को नगर पंचायत हमीरपुर और स्कूल की छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, सेल्फी प्वाइंट और रैली का आयोजन किया। स्कूली छात्राओं ने बैनर, पोस्टर के माध्यम से हमीरपुर बाजार में रैली निकाल कर आम जनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर 2025 से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हर दिन स्कूली छात्राओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है पखवाड़े को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन जैसी रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित आकर्षक नारे लिखे और पोस्टर बनाए है। इन्हीं पोस्टर के माध्यम से रैली में छात्राएं आम जनता को भी जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूली छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिल कर "स्वच्छ भारत अभियान" पर एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया है, इसमें छात्राएं स्वच्छता संदेश के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर सांझा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने मिलकर स्कूल परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए। कचरे को अलग-अलग करके निपटाया गया, जबकि पानी की टंकियों की सफाई करवाई गई। ताकि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी लोगों ने बड़ी गर्मजोशी दिखाई, जो स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान से न केवल विद्यालय परिसर स्वच्छ हुआ, बल्कि छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण की भावना का प्रचार प्रसार भी हो रहा है।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय की छात्राओं और अध्यापकों ने स्वच्छता की शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। छात्राओं से आह्वान किया गया कि अपने आस पास लोगों को स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), स्काउट एंड गाइड तथा इको क्लब की छात्राओं ने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाया। उन्होंने स्वच्छता को नियमित आदत बनाने का प्रण लिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी सुनीता शर्मा, सह प्रभारी अमिता शर्मा, सुदर्शना शर्मा अंजू, अजय चौधरी, नरेंद्र पटियाल सहित समस्त स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
