हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दो बार प्रवेश करेगी जन-आशीर्वाद यात्रा: सुमित शर्मा

भाजपा जन-आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश सह संयोजक सुमीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्वागत कार्यक्रम 20 अगस्त को ज़िला बिलासपुर में किया जाएगा। आज यहां जारी बयान में उन्होंने बताया कि यह यात्रा 20 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे नम्होल में पहुंच कर ज़िला बिलासपुर में प्रवेश करेगी वहां से नौणी होते हुए शहीदी स्मारक में पुष्पांजलि करने के बाद सांय 2 बजे बिलासपुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा व जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 22 अगस्त को दोपहर बाद प्रागपुर, रक्कड़ व कलूर होते हुए हमीरपुर जिला के नादौन, जलाड़ी, रंगस एवं झनयारी में स्वागत कार्यक्रम होगा ततपश्चात हमीरपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करेंगे। सुमीत ने बताया कि वहीं 23 अगस्त को समीरपुर से प्रस्थान करते हुए अवाहदेवी मंदिर दर्शन करेंगे जहां भोरंज एवं धर्मपुर भाजपा मंडल के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत सँगरोह में स्वागत कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार पंजोत, बराड़ा, बारी मंदिर, टौणी देवी, थाना दरोगण, कोट, कलंझड़ी देवी, हमीरपुर के गांधी चौक पर सुबह 10:30 विशाल जनसभा को संबोधित करने के पश्चात डिडवीं टिक्कर, भोटा रेस्ट हाउस, सलौनी व मैहरे आदि में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता ज़िला हमीरपुर के सभी विधानसभों में लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत करेंगे। ततपश्चात यह यात्रा ज़िला ऊना कुटलैहड़ विधानसभा के लाठियानी, बंगाणा, थानाकलां से होते हुए खुरवाई फिर कोटला कलां से ऊना विधानसभा के लोअर अरनियाला, ऊना में नागरिक अभिनंदन, देहलां से चलकर मैहतपुर में यात्रा सम्पूर्ण होगी।