हमीरपुर : पुलिस ने हेरोइन की साथ किए दो गिरफ्तार

नशे के कारोबार को रोकने के जिला पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हमीरपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) की एक बड़ी खेप की पकड़ने में सफलता हासिल की है। हमीरपुर पुलिस द्वारा आरोपी करम चंद पुत्र शमशेर सिंह गांव व डा0 चलाह हवाणी तहसील सरकाघाट जिला मंडी तथा आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह गांव मसयाना डा0 ढलवाण तहसील बलद्वाडा जिला मंडी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।उक्त दोनों आरोपियों के पास से 42.69 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है। इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाही जारी है। आपको बता दे कि हमीरपुर पुलिस के द्वारा तीन दिनों के अंदर एनडीपीएस अधिनियम के अधीन यह दूसरा मामला पंजीकृत करने में सफलता प्राप्त हुई है ।