हमीरपुर :पूर्व मुख्यमंत्री ने अवाहदेवी में प्रयास संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर प्रशिक्षुओं को बांटे सर्टिफिकेट

अवाहदेवी कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण शिविर चलाकर प्रयास संस्था युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में बहुत मदद कर रही है। वर्तमान समय में एक कुशल व्यक्ति कहीं पर भी पीछे नहीं रहता है। कुशलता व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती है। इसलिए युवाओं को कौशल विकास के लिए अवसर प्रदान किए जाने चाहिए जिस काम को प्रयास संस्था केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल एवं युवा सेवाएं मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयत्नों से बड़ी अच्छी तरह कर रही है। सोमवार को अवाह देवी में प्रयास संस्था द्वारा आयोजित सिक्योरिटी सुपरवाइजर व सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट बांटने के उपरांत उन को प्रोत्साहित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। समय-समय पर क्षेत्र के युवाओं के लिए कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रयास संस्था और उसकी सारी टीम के सभी सदस्यों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण शिविर के शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हुनरमंद होना बहुत जरूरी है, यदि आपके पास हुनर है तो आप जीवन में भले ही किसी भी क्षेत्र में चले जाएं, आप कभी मात नहीं खा सकते और आगे ही बढ़ कर दिखा सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण लेकर जो कला आपने सीखी है उस के दम पर आप जीवन में आगे बढ़ेंगे और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन सब को शुभकामनाएं दी। इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्रयास संस्था के जिला संयोजक संजीव राजपूत ने बताया कि बहुत लंबे समय से इस क्षेत्र के युवाओं की यह मांग थी कि यहां के बहुत से युवा देश की रक्षा करने के लिए सेना में जाना चाहते हैं या फिर सिक्योरिटी के क्षेत्र में अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार सुनिश्चित करना चाहते हैं। जिसके लिए प्रयास संस्था ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से आग्रह किया था कि इस क्षेत्र के युवाओं को ऐसा प्रशिक्षण देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से प्रयास संस्था ने आवाहदेवी में युवाओं के लिए 45 दिवस का एक प्रशिक्षण शिविर लगाया था जिसमें बच्चों को सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड कि सेवाओं के क्षेत्र में स्किल्ड बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले बैच में 15 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और आगे यह बैच वाइज प्रशिक्षण लगातार ज़ारी रहेगा। यह प्रशिक्षण एक निजी कम्पनी "टाइगर फोर्स" द्वारा दिया जा रहा है और प्रशिक्षित होने के उपरांत इन युवाओं को प्लेसमेंट देकर इसी कम्पनी में ही रोज़गार दे दिया गया है।