हमीरपुर : नरेंद्र ठाकुर ने अनुराग की जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों का लिया जायज़ा, कार्यकर्ताओं को दिए ज़रूरी दिशानिर्देश

हमीरपुर : 22 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा और 23-अगस्त को हमीरपुर के गाँधी चौक में होने वाली जनसभा के सफल आयोजन के लिए विधायक नरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा मण्डल पदाधिकारियों, महिला मोर्चा, शहरी इकाई और नगर परिषद सदस्यों के साथ तैयारी को लेकर बैठक की गई। ये जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि बैठक में 22 तारीख को जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विधायक द्वारा तैयारियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई और सभी को दायित्वों की जानकारी दी गयी। यात्रा 22-अगस्त को सायंकाल पक्काभरो के रास्ते शहर प्रवेश करेगी और रात में अनुराग ठाकुर का जिला मुख्यालय में ही विश्राम होगा। 23-अगस्त को सुबह 11 बजे हमीरपुर के गाँधी चौक में अनुराग ठाकुर एक जनसभा करेंगे। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जाएगा तथा यात्रा जब हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी तो अमरोह चौक में नरेंद्र ठाकुर यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके साथ-साथ नरेंद्र ठाकुर ने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ भी व्यापक तैयारियों को लेकर बैठक की।