हमीरपुर : जिला के पांचों मंडलों से गुजरेगी जन आशीर्वाद यात्रा : बलदेव शर्मा

हमीरपुर : जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने की एवं बैठक में विशेष रूप से एचआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के जिला रूट प्रमुख विजय अग्निहोत्री व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के हमीरपुर जिला में प्रथम आगमन पर किए जा रहे भव्य स्वागत कार्यक्रमों की तैयारियों का जायज़ा लिया। बैठक में विशेष रूप से इन सभी स्वागत कार्यक्रमों के दौरान कोविड सुरक्षा गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला में प्रथम बार आ रहे केंद्रीय मंत्री के स्वागत में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। एक भव्य स्वागत अभिनंदन केंद्रीय मंत्री का पूरे जिले के सभी पांचों मंडलों में किया जाना है और यह स्वागत जगह जगह पर होगा इसमें स्थानीय लोग भाग लेंगे। बैठक में इस यात्रा के रूट प्रमुख विजय अग्निहोत्री ने यात्रा के विभिन्न पढ़ाओ पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री की गांधी चौक पर प्रस्तावित जन आशीर्वाद रैली की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की गई और उसमें जिला भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई। बैठक में जिला महामंत्री हरीश शर्मा अभय वीर सिंह लवली, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, धर्मेंद्र शर्मा, अनिल परमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय रिंटू, एपीएमसी के चेयरमैन एवं साज सज्जा प्रमुख अजय शर्मा, आईटी जिला संयोजक जग सिंह ठाकुर, सुजानपुर सह मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया इत्यादि उपस्थित रहे।