हमीरपुर : जिला में पुलिस भर्ती प्रक्रिया स्थगित, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया निर्णय

हमीरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 03-01-2022 से हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए पुलिस लाईन्स हमीरपुर के मैदान में शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही थी जिस को अब हि0प्र0 सरकार द्वारा जारी ऩए कोविड-19 के प्रतिबन्धों, दिशा-निर्देशों व नियमों की अनुपालना के संदर्भ में अगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इसलिए शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए जो अभ्यर्थी(पुरुष, महिला व पुरुष (ड्राईवर)) दिनांक 10-01-2022 से लेकर 15-01-2022 तक पुलिस लाईन्स हमीरपुर के मैदान में शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा ड्राईविंग दक्षता परीक्षा में भाग लेने के बुलाया गए थे, हमीरपुर पुलिस उन सभी अभ्यर्थियों से आग्रह करती हैं कि वे अब उक्त परीक्षा में भाग लेने के लिए न आएं। इस संदर्भ में सभी अभ्यर्थियों जो कि दिनांक 10-01-2022 से 15-01-2022 के मध्य इस परीक्षा के लिए आमंत्रित किए गए थे उन सब के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एस0एस0एस0 (लघु संदेश) के द्वारा भी संदेश भेज दिए जाएंगे। हमीरपुर पुलिस दिनांक 10-01-2022 से लेकर 15-01-2022 के मध्य बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों से पुनः आग्रह करती है कि वे अब उपरोक्त निर्धारित तिथियों को निर्धारित भर्ती स्थलों पर अगामी आदेशों तक पुनः नई तिथियां जारी होने तक शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए न आएं। नई तिथियां निर्धारित होने पर सभी अभ्यर्थियों को उन सब के पंजीकृत मोबाइल फोन पर पुनः एस0एस0एस0 (लघु संदेश) के द्वारा संदेश भेज दिए जाएंगे।