हमीरपुर : पोषण अभियान में सक्रिय योगदान देंगे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की मासिक बैठक जिला युवा अधिकारी रोहित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की गई। रोहित यादव ने बताया कि इस माह युवा स्वयंसेवक जिले भर में नए युवक मंडलों के गठन के लिए अभियान चलाएंगे तथा पुराने निष्क्रिय युवा मंडलों को दोबारा सक्रिय बनाएंगे। इसके अलावा पोषण माह के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भी नेहरू युवा केंद्र अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इस दौरान स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को पौष्टिक आहार और पोषित व्यवहार के लिए प्रेरित करेंगे। मासिक बैठक में जिला के सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को पोषण अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने की शपथ भी दिलाई गई।