हमीरपुर: जल्द लगेगा तलाशी गांव की सड़क का टेंडर
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को हमीर भवन हमीरपुर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अनुराग ठाकुर एवं बड़सर के विधायक आईडी लखनपाल के साथ शिरकत की। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकासात्मक कार्यों एवं परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशानिर्देश दिए। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने तलाशी गांव की सड़क के जल्द निर्माण एवं जमली व गुद्धवीं खड्ड पर बनने वाले पुलों के निर्माण से पहले वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तलाशी गांव की सड़क का टेंडर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।
