हमीरपुर: 1.17 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना बड़सर की टीम ने 17 दिसंबर को गश्त के दौरान समलेहड़ा जंगल के पास से एक युवक के कब्जे से 1.17 ग्राम चिट्टा/हेरोइन तथा एक छोटी तोलने की मशीन बरामद की। आरोपी की पहचान आकाश शर्मा (27 वर्ष), पुत्र वाल कृष्ण शर्मा, निवासी गांव नेरी, डाकघर जौड़े अंब, तहसील बड़सर, हमीरपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना बड़सर में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 176/2025 पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया की आरोपी के कब्जे से 1.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया की मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के नेटवर्क, अपराध में उसकी भूमिका तथा चिट्टा तस्करी में उसकी संलिप्तता की गहराई से जांच की जाएगी।
