हरियाणा रोडवेज की बस ऊना में दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
( words)
आज सुबह 03:40 पर बल्लभगढ़ बस अड्डे से बैजनाथ हिमाचल प्रदेश गई हरियाणा रोडवेज की बस HR 38 9607 , ऊना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार संतुलन बिगड़ने से बस एक पेड़ के साथ टकरा कर बडूही में एक घर में जा घुसी। उस घर के 2 मेंबर समेत 7 सवारियां घायल हुई और बस सवार 2 लोगों की मौत हो गई l मौके पर पुलिस ने आ कर कार्रवाई शुरू कर दी और घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया है l
