जोगिन्दरनगर: वसंत पंचमी के उपलक्ष में किया गया हवन-यज्ञ का आयोजन

जोगिन्दरनगर | क्रान्ति सूद
उपमंडल के ग्राम पंचायत भराड़ू में हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित बिष्ट राम सुख "सरस्वती विद्या मन्दिर "उच्च विद्यालय भराड़ू में वसंत पंचमी के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति हवन-यज्ञ का आयोजन किया| विद्यालय में ज्ञान व विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्मदिवस को हर्षोउल्लाष से मनाया गया| प्रधानाचार्य ने इस दौरान बच्चों को वसंत पंचमी के महत्व को विस्तार से बताया| इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल, विद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक अर्जुन सिंह, विनोद शर्मा, प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष अंजू देवी, सदस्या सरिता देवी, अभिभावक गण, भैया-बहिने, आचार्य/दीदियां व अनुराग अपने परिवार सहित विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहें | प्रधानाचार्य मदन लाल ने सभी बच्चों, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति को वसंत पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं दी |