स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल 26 अक्तूबर से सोलन के प्रवास पर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 26 से 28 अक्तूबर तक सोलन के प्रवास पर रहेंगे। कर्नल डॉ. शांडिल 26 अक्तूबर को प्रात: 11.00 बजे सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत जौणाजी के बालूघाटी में मां काली मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद 12:05 बजे ग्राम पंचायत जौणाजी के द्राह में सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल का लोकार्पण करेंगे। डॉ. शांडिल इसी दिन सांय 03.00 बजे पुरानी कचहरी सोलन में प्रकट दिवस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि होंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्री 27 अक्तूबर को सांय 03.00 बजे सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. शांडिल इसी दिन सांय 05.00 बजे सैंट ल्यूक्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सोलन के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री 28 अक्तूबर को प्रात: 11:30 बजे सोलन के धोबीघाट में महर्षि वाल्मीकि सुधार समिति द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद दिन में 01:00 बजे ग्राम पंचायत सलोगड़ा में ब्रिजेश्वर मेला समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।