वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवक समत्याड़ी मांगल दितु राम कौंडल रहे।वही विशेष अतिथि समाज सेवक मांगल सीताराम ठाकुर व ट्रक यूनियन मांगल के प्रधान बलदेव राज चौहान ने शिरकत की।प्रधानाचार्य सोमनाथ शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अपने संबोधन में विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के अतिरिक्त विविध गतिविधियों तथा खेलकूद सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।स्कूल के बच्चों ने विभिन्न शैलियों जैसे पहाड़ी,पंजाबी आदि में अपना रंगारंग कार्यक्रम पेश किया अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें नशाखोरी जैसी गन्दी आदतों में न पड़ कर खेलकूद और अपनी पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित को कहा।इसके पश्चात मुख्य अतिथि दीतू राम कौंडल द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे।इस दौरान मुख्य अतिथि दीतु राम कौंडल द्वारा विद्यालय के लिए नकद राशि 11000 अनुदान स्वरूप भेंट की गई तथा इसके अतिरिक्त सभी के लिए भोजन का भी आयोजन किया।समाज सेवक सीताराम ठाकुर ने बच्चों के कार्यक्रम के लिए 5100 ओर दया राम कौंडल ने 2100 की राशि भेंट की।इस अवसर पर समाज सेवक समत्याड़ी मांगल दितु राम कौंडल,समाज सेवक मांगल सीताराम ठाकुर,प्रधानाचार्य सोमनाथ शर्मा,ट्रक यूनियन मांगल के प्रधान बलदेव राज चौहान,दयाराम ठाकुर,प्रेमलाल ठाकुर,रामलाल ठाकुर,धर्माराम,शीला देवी शर्मा,प्रताप सिंह ठाकुर,सुंदर राम,एसएमसी अध्यक्ष,एसएमसी सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।