राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सायरी घाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कंडाघाट युवराज शांडिल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उनके साथ ग्राम पंचायत शायरी की प्रधान अंजू राठौर व चंद्र प्रकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कक्षा पहली से आठवीं तक के कक्षा में प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार बांटे । पूरे सत्र में खेलों व अन्य गतिविधियों में आगे रहने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं तथा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पाठशाला में अति आवश्यक है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पाठशाला प्रभारी हुताशन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एसएमसी प्रधान माध्यमिक पाठशाला निशा ठाकुर ,एसएमसी प्रधान प्राथमिक पाठशाला अनीता शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, केंद्र अध्यक्ष श्याम लाल, उमेश ,विक्रम राठौर, पुष्पा, कल्पना , रामप्यारी, प्रभा, गीता व महेंद्र आदि उपस्थित रहे।