जोगिंद्रनगर : जलपेहड़ गांव में जांचा गया 43 लोगों का स्वास्थ्य
क्रान्ति सूद। जोगिंद्रनगर
उप स्वास्थ्य केंद्र मसौली द्वारा जलपेहड़ गांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस बारे जानकारी देते हुए फीमेल हेल्थ वर्कर आरती पुरी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र मसौली की टीम द्वारा जलपेहड़ गांव की जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों के बीपी व शुगर की जांच की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा 43 लोगों की शुगर और बीपी को जांचा गया। साथ ही जिन लोगों का रक्तचाप व शुगर हाई पाई गई, उन्हें डॉक्टरी सलाह लेने की हिदायत भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ आशा वर्कर अनु वालिया व एडब्ल्यूडब्ल्यू संतोष भी विशेष रूप से उपस्थित रही।