विद्यालय दाड़लाघाट में नीले रंग के ब्लेजर को ड्रेस कोड के रूप में किया शामिल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में नीले रंग के ब्लेजर को ड्रेस कोड के रूप में शामिल कर लिया गया है। इस वर्ष सरकार द्वारा मिलने वाली नई वर्दी वितरित कर दी गई,जिसमें कक्षा छठी से प्लस टू तक के छात्र-छात्राओं को नीले रंग का ब्लेजर शामिल किया गया है। प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बताया कि ब्लेजर को विद्यालय की पोषाक में शामिल करना छात्रों में अनुशासन की भावना,समरूपता,स्वच्छता तथा कक्षा को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है। ब्लेजर को पोषाक में शामिल करने का आह्वान विद्यालय की प्रधानाचार्य ने किया,विद्यालय की प्रबंधन समिति अध्यापक वर्ग व समस्त विद्यालय परिवार के अभिभावकों ने इस विचार को सहर्ष स्वीकार किया और 16 दिसंबर सोमवार से नीले रंग के ब्लेजर को विद्यालय में ड्रेस कोड के रूप में शामिल कर लिया गया है। इस कार्य को मूर्त रूप देने हेतु प्रधानाचार्य ने वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा,समस्त अध्यापक वर्ग,विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज व उनकी सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।