अर्की नगर पंचायत को नवाजा जाएगा अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार से
नगर पंचायत अर्की को श्रेष्ठ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है । निधारित मापदण्डों पर खरा उतरने पर नगर पंचायत को यह पुरस्कार दिया जा रहा है । पूरे प्रदेश में 11 स्थानिय निकायों का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है तथा जिला सोलन से अर्की नगर पंचायत का चयन हुआ है । 25 दिसबर को मनाली में आयोजित होने वाले राय स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्ययमंत्री जय राम ठाकुर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को समानित करेंगे। नगर पंचायत के कनिष्ठ सहायक रामकरण ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गए सभी मापदण्डों पर नगर पंचायत खरी उतरी है । नगर पंचायत की अध्यक्षा वीना ठाकुर, उप प्रधान नानक चंद, पार्षद आशा परिहार, बालकराम, प्रदीप, तुलसी गुप्ता ,सावित्री गुप्ता , सुरेन्द्र शर्मा, कमल कुमार व हंसराज गुप्ता ने कहा कि लोगों के सहयोग से नगर पंचायत ने यह सफलता प्राप्त की है । इन सभी ने राज्य सरकार का भी आभार प्रकट किया है ।
