बी एल सेंट्रल स्कूल कुनिहार के 48 बच्चे हिमाचल प्रदेश बोर्ड मेरिट सूचि में विद्यालय में किया सम्मानित

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के दसवीं व जमा दो के 48 छात्रों को मेरिट में आने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मेरिट प्रशस्ति पत्र दिए गए है। जिसमे जमा दो कक्षा में 21 छात्र जिनमे अक्षिता वर्मा, महिमा संदल, प्रगति, साक्षी, शगुन, सौरभ शर्मा,स्वेतांग कौशल , आशिता, भामिनी, रश्मि पंवर,समृति पंवर, शालिनी, तानिया ठाकुर,मनीष शर्मा, दीक्षिता शर्मा, आयुष ठाकुर, दीपक कुमार, जितेंदर शर्मा, क्षितिज, मुकुल मेहता,विजय वर्मा को और 10 वी कक्षा के 27 विद्यार्थी जिनमे आँचल, आर्ची, अंजलि, अंजलि वर्मा,अंशी ठाकुर, दीपंशी शर्मा, दीप्ती परिहार, गौरी मित्तल, ख़ुशी ठाकुर, निहारिका पाल, निकिता,निवेदिता परिहार, पारुल राज, प्रेरणा ठाकुर , शिविका शर्मा, स्नेहा, वन्दिता गौतम, याचिका,आरिफ , अंकुश परिहार, किशन शर्मा, मनीष दत्त ,मनीष कुमार, मितुल भारद्वाज, निखिल कुमार, रोहित और विनोद कुमार को मेरिट प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने पर विद्यालय में सम्मानित किया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया कि ये वे विद्यार्थी है जिन्होंने इस वर्ष दसवीं व जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है और बताया कि इस विद्यालय से प्रत्येक वर्ष बच्चे मेरिट सूचि में नाम लेकर विद्यालय व सोलन जिला का नाम रोशन करते हैं I इन 48 छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष व् सभी सदस्यों ने मेरिट प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी बच्चों,अध्यापको,अभिभावकों को बधाई दी है व उनके उज्वल भविष्य की कामना की हैI इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे व् अन्य अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I