पाठशाला नवगांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ व पंचम दिवस के दौरान स्वयंसेवकों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला निचला शमलोह एवं गोद लिए गांव गजरेडी में श्रमदान किया। पौधों की निराई गुड़ाई की और निकास नालियों एवं पेयजल के स्रोतों की सफाई की। रास्ते में कांटेदार झाड़ियों को काटकर रास्ते की मरम्मत भी की। चतुर्थ दिवस को स्त्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ सुष्मिता भारद्वाज ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता,विभिन्न संक्रामक रोग,योग एवं व्यायाम के महत्व एवं तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं उनसे बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर के पंचम दिवस के दौरान सेवानिवृत्त निजी सचिव विद्युत विभाग अमरनाथ गौतम ने छात्रों को अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभवों के द्वारा जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने की सलाह दी। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। महिला मंडल की सभी सदस्यों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनू कौशल एवं सीता ने भी इस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों का सहयोग किया। पंचम दिवस को गांव गजरेडी में छात्रों को ग्राम वासियों द्वारा भोजन व्यवस्था की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा,महिला कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला,प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर, योगेश गुप्ता, पंकज पाठक, दीप कुमार, एसएमसी प्रधान मनोहर, एसएमसी सदस्य अनुराधा, रमेश कुमार गौतम, सुरेश, कृष्ण लाल, धर्मपाल, देवराज, करमचंद, प्रकाश, कांशी राम, लेख राम, ललित मोहन, वरिष्ठ कार्यालय सहायक कमला गौतम, सेवादार तारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।