विद्यालय नवगांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के दौरान स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की। कक्षा-कक्षों,खेल प्रांगण और निकास नालियों की सफाई की। विद्यालय के सभी शौचालयों को भी साफ किया और पेयजल के भंडारण टैंकों को साफ कर उनमें उचित मात्रा में क्लोरीन एवं ब्लीचिंग पाउडर मिलाया। दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक बौद्धिक सत्र में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में समाज सुधारक श्री देव ने स्वयंसेवकों राष्ट्रीयता,नैतिकता एवं कर्तव्य परायणता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता वाणिज्य नरेंद्र कपिला एवं प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी छात्रों को संबोधित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा ने बताया कि सभी स्वयंसेवी प्रातः 5:00 बजे जाग जाते हैं और दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर प्रभातफेरी निकालकर भजन गाते हुए लोगों को जागरूक करते हैं। तत्पश्चात हल्के व्यायाम,योग एवं परेड का आयोजन होता है और नाश्ता करने के पश्चात सभी स्वयंसेवक विद्यालय परिसर और गोद लिए गांव गजरेडी एवं नवगांव में समाज सेवा करते हैं। रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन और बौद्धिक सत्र के पश्चात रात्रि 10:00 बजे से स्वयंसेवक विश्राम करते हैं। ये शिविर इन छात्रों की दशा एवं दिशा परिवर्तन में सहायक होगा। इस अवसर पर महिला कार्यक्रम अधिकारी किरण बाला, प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान सुनील कुमार, सरिता गुप्ता, सेवादार ललित मोहन एवं रामलाल ठाकुर भी उपस्थित रहे।