कोविड-19 ने पकड़ी रफ्तार, 6 दिनों में 1 लाख 23 हजार नए मामले
( words)
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले छह दिनों में कोरोना संक्रमण के 1,23,191 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 28 दिसंबर को 9,195 मामले, 29 दिसंबर को 13,154 मामले, 30 दिसंबर को 16,764 मामले, 31 दिसंबर को 22,775 मामले, 1 जनवरी को 27,553 और 2 जनवरी को 33750 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरे देश में अब तक 1700 मामले सामने चुके हैं। हालांकि, इनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए।