फतेहपुर की पंचायत बाड़ी में भारी भूस्खलन, विधायक भवानी जायजा लेने पहुंचे
( words)

उप मंडल फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के गांव बाड़ी का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है। गांववासियों को करीब 6 किलोमीटर तक लंबा सफर तय कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग जसूर तलवाड़ा पर स्थित कस्बा धमेटा के समीप कैलबड़-बाड़ी मार्ग भूस्खलन के चलते ध्वस्त हो गया है, जिसका मुख्य मार्ग से पहुंचने के लिए करीब 6 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। भारी आपदा जो इस बरसात में हुई है।
वहीं फतेहपुर के मंड क्षेत्र में पौंग बांध से छोडे जा रहे पानी से हालात वैसे ही खराब है। विधायक ने कहा कि वह लगातार प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं, लोगों को हर प्रकार की मदद की जा रही है, राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। उसी के चलते आज फतेहपुर की पंचायत बाड़ी का दौरा किया। लोगों की समस्याओं को जाना व जल्द सम्सया से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बाड़ी पंचायत के लोगों के लिए जल्द सड़क मार्ग शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।