हिमाचल के एथलीटों ने 7वें एमएमए नेशनल में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

छत्तीसगढ़ मे आयोजित 7वें नैशनल एमएमए प्रतियोगिता मे हिमाचल के भिन्न भिन्न इलाको के 5 एथलीटों ने अपनी काबलियत का लोहा जमाया है। इस दौरान राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे देहरा के बिक्रम ठाकुर के नेतृत्व मे जहां रैना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है तो वहीं कोणार्क भाटिया ने कास्य पदक जीत कर देवभूमि हिमाचल का नाम देश भर मे गर्व से ऊंचा किया है। जानकारी देते हुए बिक्रम ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ मे आयोजित उपरोक्त प्रतियोगिता मे देशभर के 600 से अधिक एथलीटों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने राज्य को गौरवान्वित किया हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच एथलीट रोहित राणा नुरु बोध, विशाल, कोणार्क भाटिया व सुमित शर्मा.आदि शामिल रहे , जबकि दानिश शर्मा मुख्य कोच के रूप में कार्यरत थे, दोनों ने एथलीटों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उपलब्धि हिमाचल के खेल समुदाय में मौजूद प्रतिभा और समर्पण को रेखांकित करती है, जो राज्य की खेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।