देहरा: रविंदर रवि ने गुलेर, बिलासपुर ,सकरी, नंदपुर व लुदरेट में की बूथ स्तरीय बैठकें

रविंदर रवि आजकल देहरा में भारतीय जनता पार्टी के संगठन की मूल इकाईयों जैसे कि ग्राम केंद्र व बूथ स्तर की कमेटियों की बैठकें ले रहे है। बैठकों की जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकृत सागर ने कहा कि यह संगठन की नियमियत बैठकें हैं। इसी कड़ी में पूर्व विधायक रविंदर रवि ने देहरा विधानसभा के गुलेर, बिलासपुर, सकरी, नंदपुर और लुदरेट में पार्टी पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की। सकरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रविंदर रवि ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अब 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दे। रविंदर रवि ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने के लिए यह बैठकें की जा रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वह प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ ले पाएं। रवि ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 15 अगस्त को देहरा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगें। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष निर्मल सिंह, जिला महामंत्री जगदीप डडवाल, मंडल महामंत्री रमेश चौधरी, रणजीत गुलेरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सर्वदर्शन, भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकृत सागर उपस्थित रहे।