हिमाचल: धर्मशाला में रिटायर अफसर से 94.30 लाख की ऑनलाइन ठगी

ऑनलाइन ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां राजस्थान के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को ऑनलाइन शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 94.30 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। यह घटना धर्मशाला के सिद्धबाड़ी क्षेत्र में हुई, जहां पीड़ित अधिकारी अपने ससुराल में रहते हैं। साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर निवेश के आकर्षक झांसे देकर पूर्व अधिकारी को अपने जाल में फंसाया। शुरुआती दौर में उन्हें लगभग दो लाख रुपये के मुनाफे का लालच दिया गया, जिसके बाद पीड़ित ने ठगों के बताए विभिन्न बैंक खातों में नौ से दस किस्तों में पैसे भेजने शुरू कर दिए। ठगों ने उन्हें तीन करोड़ रुपये के भारी मुनाफे का सब्जबाग दिखाया और इसी लालच में पूर्व अधिकारी ने 94.30 लाख रुपये की मोटी रकम उनके खातों में जमा करा दी हालांकि, इस बड़ी राशि के बदले में उन्हें कोई पैसा वापस नहीं मिला। अपनी ठगी का एहसास होने पर पीड़ित पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन निवेश से अधिक मुनाफा कमाने की पोस्ट देखकर उन्होंने मात्र एक महीने में ही लाखों की राशि गंवा दी। एएसपी साइबर क्राइम थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला, प्रवीन धीमान ने बताया कि पूर्व सरकारी अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 50 लाख रुपये की राशि को फ्रीज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एएसपी धीमान ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन निवेश के ऐसे झांसों में न आएं और सतर्क रहें।