हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के धाली डिब्बर से यह बस शिमला जा रही थी। मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब बस का पट्टा टूटने के कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हुई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि बस खाई की तरफ असंतुलित हो जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बस में आठ यात्री सवार थे। बस हादसे में चालक और परिचालक सहित महिला को चोटें आई हैं। अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। घायलों को स्थानीय लोग अस्पताल ले गए हैं। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। सड़क खुलवाने के लिए क्रेन मंगवाई गयी जिससे जल्द सड़क बहाल कर दी जाएगी।