छठी से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में हुई 30 फीसदी कटौती, बोर्ड ने जारी की अधिसूचना

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छठी से 12वीं कक्षा के सिलेबस में 30 फीसदी कटौती की है। बोर्ड ने जारी पुरानी पुस्तकों में सिलेबस हटाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस दौरान बोर्ड ने छठी से 12वीं कक्षा तक के स्लेबस से कुछ अध्यायों को पूरी तरह से हटा दिया गया है। वहीं कई ऐसे भी अध्याय हैं, जिनमें से पृष्ठ संख्या को न पढ़ाने के निर्देश स्कूल प्रबंधकों को दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नई पुस्तकें प्रिंट करवाई हैं। और इन पुस्तकों में पुरानी पुस्तकों की अपेक्षा 30 फीसदी सिलेबस कम है। नई प्रिंट करवाई गई पुस्तकों को शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में भेजा जा रहा है। वहीं, शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के कुछ स्कूलों में पुरानी किताबें भी भेजी हैं। प्रदेश के कुछ स्कूलों में पुरानी किताबें पहुंची हैं, जिसमें 30 फीसदी सिलेबस को कम करने की अधिसूचना को बोर्ड ने जारी कर दिया है। इस दौरान बताया जाएगा कि किस कक्षा की किस किताब से कौन से अध्याय को नहीं पढ़ाया जाना है। इस बारे बताया गया है।