शिमला एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा, फ्लाइट में थे डिप्टी CM और DGP
( words)

आज शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर एक खतरनाक स्थिति पैदा हो गई, लेकिन भाग्य ने साथ दिया और एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की ATR विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। हालांकि, विमान रनवे के अंत तक पहुंच चुका था, लेकिन सही समय पर ब्रेक लगने से बड़ा नुकसान होने से बच गया। इस घटना में हिमाचल के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. अतुल वर्मा भी सवार थे, जो दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। जब विमान रनवे के आखिरी हिस्से पर पहुंचा और गति कम नहीं हो रही थी, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग तो डर के मारे विमान में ही रोने लगे। हालांकि, विमान के रुकने के बाद लगभग 25 मिनट तक उन्हें बाहर नहीं निकाला गया, जिससे तनाव और बढ़ गया। दिल्ली से शिमला लौट रहे विमान में क्रू मेंबर्स समेत 44 यात्री थे। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले एयरलाइन ने सवारियों को अलर्ट कर दिया था। उन्हें बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से विमान की इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर यह घटना और भी गंभीर हो सकती थी, क्योंकि रनवे छोटा है और मौसम भी कभी-कभी लैंडिंग के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन इस बार मौसम साफ था, और तकनीकी समस्या ही हादसे का कारण बनी।