प्रदेश में शीघ्र हो DGP की स्थाई नियुक्ति ,पुलिस पेंशनरों ने उठाई मांग

कुनिहार: हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, जिला सोलन के संयोजक और वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर और समस्त कार्यकारिणी ने प्रदेश सरकार से पुलिस महानिदेशक के पद पर शीघ्र स्थायी नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि डीजीपी का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है, जिससे पुलिस विभाग के सुचारु कामकाज में बाधा आ रही है। पेंशनरों का कहना है कि पूर्व डीजीपी के सेवानिवृत्त होने के बाद से अभी तक केवल तिवारी साहब को अस्थायी कार्यभार सौंपा गया है। उनका मानना है कि प्रदेश पुलिस प्रमुख का स्थायी पद इतने लंबे समय तक खाली रहना उचित नहीं है। धनीराम तनवर ने बताया कि डीजीपी को कई महत्वपूर्ण और नियमित निर्णय लेने होते हैं, जिनका सीधा संबंध पुलिसकर्मियों और पुलिस पेंशनरों के कल्याण से होता है। एक कार्यकारी अधिकारी ऐसे निर्णय लेने में सक्षम नहीं होता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थायी डीजीपी की प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इसलिए, पुलिस पेंशनरों ने मांग की है कि नियमानुसार जल्द से जल्द स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि यदि नियम इसकी अनुमति देते हैं, तो वर्तमान कार्यकारी अधिकारी तिवारी जी को ही इस पद पर स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाए। इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सही तरीके से संचालित किया जा सकेगा और पुलिस विभाग के कार्य सुचारु रूप से चलते रहेंगे।