भरमौर: कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट 134 दिनों के लिए बंद
कुगती क्षेत्र में स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट आज से आगामी 134 दिनों के लिए परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार बंद कर दिए गए हैं। कुगती गांव से लगभग 4.5 किमी दूर “भुखार धार” में स्थित यह मंदिर उत्तरी भारत के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। प्राचीन परंपरा के अनुसार हर वर्ष निर्धारित समय पर मंदिर के कपाट बंद करने की रस्म निभाई जाती है, जिसे स्थानीय भाषा में “अन्दरोल पड़ना” कहा जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 30 नवंबर 2025 दोपहर 12:00 बजे (मार्गशीर्ष प्रविष्टे 15) पर सभी धार्मिक विधि-विधान के साथ कपाट बंद किए गए।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कपाट बंद रहने की अवधि में किसी भी प्रकार से मंदिर परिसर में प्रवेश न करें, क्योंकि यह समय पूर्णतः निषिद्ध माना जाता है और मंदिर क्षेत्र में प्रवेश सख्त वर्जित है। मंदिर के कपाट 134 दिनों बाद, आगामी 14 अप्रैल 2026 (वैसाखी संक्रांति) के पावन अवसर पर पुनः श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार कपाट बंद रहने की यह अवधि आध्यात्मिक उर्जा और प्राकृतिक संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण परंपरा मानी जाती है, जिसका स्थानीय लोग और श्रद्धालु विशेष सम्मान करते हैं।
