चम्बा: विधायक हंसराज महिला थाना में हाजिर, चंडीगढ़ फ्लैट में भी दी दबिश
चुराह के विधायक हंसराज युवती के आरोपों के बाद दर्ज हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामले में वीरवार को महिला थाना चंबा पहुंचे। युवती ने विधायक पर कुछ माह पूर्व उसे चंडीगढ़ स्थित फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस की टीम ने विधायक से कई सवाल किए। विधायक के पुलिस निगरानी में मेडिकल भी करवाने की बात सामने आई है।
सूत्र के मुताबिक पुलिस टीम ने युवती के आरोपों के आधार पर चंडीगढ़ स्थित फ्लैट में भी दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने साक्ष्य और सबूत भी मौके से एकत्रित किए। एक साल पहले चुराह के विधायक पर अश्लील चैट करने, उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाने वाली युवती ने न्यायालय में अपने बयानों से पलट गई थी। इसके बाद हाल ही में युवती ने सोशल मीडिया पर आकर एक बार फिर से विधायक पर संगीन आरोप लगाए। इसके बाद महिला आयोग, पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस टीम पूरी निष्पक्षता से मामले की जांच में जुटी हुई है।
