चंबा: भटियात के समोट में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित
प्रदेश में बस हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में जनवरी माह के दौरान अब तक बस हादसों में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। इसी कड़ी में चंबा जिले के भटियात क्षेत्र में एक और बस हादसा सामने आया है। भटियात के समोट के पास एक निजी बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। राहत की बात यह रही कि बस सड़क के किनारे पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के समय बस में करीब 10 से 15 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एसपी चंबा विजय कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस इस मामले में आगामी कार्यवाई में जुटी हुई है।
