डाडासीबा: बाबा कांशीराम कॉलेज में NSS कैंप के दूसरे दिन DSP राजकुमार रहे मुख्य अतिथि
27 दिसंबर, शनिवार को बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, डाडा सीबा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन डीएसपी राजकुमार ने मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिरकत की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. देविंदर सिंह ने डीएसपी राजकुमार का बुके और टोपी देकर स्वागत किया। तत्पश्चात डीएसपी राजकुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने तथा सामाजिक जागरूकता लाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों से विद्यार्थियों को नई सीख लेकर आदर्श समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। तत्पश्चात प्रो. देविंदर सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. जतिंदर कुमार, डॉ. रामपाल, खेम चंद, पलक सिंह तथा सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष अंजना भी उपस्थित रहीं।
