डाडा सीबा: बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में नई प्राचार्य ने संभाला कार्यभार
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, डाडा सीबा में मंगलवार को नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. रजनी संख्यांन ने विधिवत रूप से प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यभार संभालने के उपरांत डॉ. रजनी संख्यांन ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, रिक्त पदों को भरने तथा विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य डाडा सीबा एवं आसपास के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके बेहतर भविष्य निर्माण में महाविद्यालय की भूमिका को सशक्त बनाना है।
